Lodha Samaj Shiksha Foundation

।। एक कल्पवृक्ष, जो संभावनाओ को साकार करे ।।


पंजीयन क्रमांक 03/27/01/23587/21

PAN : AACAL8732B

   संस्था इस अवधारणा पर काम कर रही है कि  समाज को शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के बल पर ही समृद्ध, उन्नत एवं प्रगतिशील बनाया जा सकता है।  

  संस्था लोगों को उनकी क्षमताओं के अनुरूप आवश्यक संसाधन, मार्गदर्शन, प्रोत्साहन एवं ज्ञान शक्ति द्वारा  सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। 

संस्था सभी के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु सतत् प्रयास करती रहेगी।

"  संस्था आभारी है उन समस्त समाज बंधुओं, दानदाता सदस्यों की जिनके त्याग, समर्पण एवं योगदान से इंदौर जैसे महानगर में 5132 स्केफिट का भूखंड (प्लाट ) 38 लाख 71 हजार रुपए में खरीदा गया है जिस पर  लगभग दो करोड़ की लागत से समाज का एक आधुनिक शिक्षा भवन निर्माण होने जा रहा है।  "



Career / Job

शिक्षा फाउंडेशन, छात्रवास सुविधाओं के साथ सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों  की व्यक्तिगत, व्यावसायिक और शैक्षणिक प्रगति में मदद हेतु उच्च गुणवत्ता पूर्ण एवं विशिष्ट अध्ययन सामग्री व उपकरणों का निर्माण करेगा तथा समय समय पर भ्रमण, सेमीनार और कार्यशालाओं का आयोजन करेगा।


Toolkit

A curated index of 10k+ useful tools for Web exploration, Skill development & Employment.


Donate


Current Account name:
LODHA SAMAJ SHIKSHA FOUNDATION

Branch:
SSI FINANCE- SAJAN NAGAR, INDORE

Account number:
40358341059

IFSC code:
SBIN0030361

संस्था की सदस्यता लेने के इच्छुक समाज बंधु को अपना संकल्प पत्र (🔗 या 🔗 ) भरकर समिति को देना होगा ।

कोई भी बंधु संस्था का इस प्रकार सदस्य बन सकता है :- ₹5,000/- जमा कर 5 वर्ष हेतु,  ₹11,000/-  जमा कर 10 वर्ष हेतु यह राशि एकमुश्त या ₹1,200/- प्रति वर्ष देकर सामान्य सदस्य बन सकते हैं, राशि  ₹21,000/- जमा कर आजीवन सदस्य, राशि  ₹51000/- जमा कर फाउंडेशन सदस्य एवं ₹1,00,000/- जमा कर संरक्षक सदस्य यह राशि एकमुश्त या अपनी सुविधानुसार 12 किस्तों में जमा कर सकते हैं।


विशिष्ट योजना :- 

1. समाज का कोई भी व्यक्ति या समाज का कोई भी संगठन 250000/- रुपये या इससे अधिक राशि का दान देकर प्रस्तावित शिक्षा भवन के एक कमरे पर अपना नाम अंकित करवा सकता है।

2. कोई भी व्यक्ति अपने पूर्वजों की स्मृति में, मृत्यु भोज के रूप में, बच्चों के जन्मदिन पर वैवाहिक वर्षगांठ पर या अन्य सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से भवन निर्माण में सहयोग कर सकता है।

3. आप संपर्क अभियान में समयदान देकर, वाहन सेवा प्रदान कर, प्रवास दलों का सत्कार कर (जैसे भोजन, रात्रि विश्राम व्यवस्था ) अपना सहयोग कर सकते हैं तथा अपना नाम शिक्षा फाउंडेशन की हिस्ट्री बुक में अंकित करवा सकते हैं।

दान प्रार्थना योजना :-  

यह योजना इसलिए चलाई गई है ताकि लोधा जाति का हर परिवार अपने अपने सामर्थ्य अनुसार समाज के शिक्षा भवन निर्माण में योगदान कर अपने नाम एवं पहचान को हिस्ट्री ऑफ शिक्षा फाउंडेशन में जीवंत बना सके। इस योजना में समाज के प्रत्येक परिवार से क्रमश: 500 या 1100 या 2100 रुपए की सहयोग राशि मिले ऐसी आत्मीय अपेक्षा की है।


इस हेतु शिक्षा फाउंडेशन दल प्रदेश के प्रत्येक सामाजिक जिले में प्रदेश संगठन, जिला संगठनों, ग्राम स्तरीय संगठनों एवं शिक्षा फाउंडेशन सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान में तथा वरिष्ठ समाजसेवियों के मार्गदर्शन में समय-समय पर प्रवास करेगा एवं समाज के विभिन्न गांवों में संपर्क करने हेतु घर पर पहुंचेगा।

🙏  हमारा प्रदेश में निवासरत समाज के हर परिवार से आत्मीय अपेक्षा के साथ ही विनम्र आग्रह है कि समाज के इस शिक्षा एवं रोजगार अभियान में न्यूनतम 500/- रुपये का सहयोग अवश्य करें. आपके घर से संपर्क अभियान दल खाली हाथ ना लोटे ऐसा अनुरोध है।  🙏


 बंधुओं निश्चित रूप से आपका यह छोटा सा अंशदान समाज में शिक्षा, प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु कोचिंग व होस्टल के क्षेत्र में नई व्यवस्था बनाने तथा बेटे-बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर व क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा ऐसा पूर्ण विश्वास है। 


Advertisements


सूचना:-


Contact Us

founder of lodha samaj shiksha foundation

Ramgopal Lawvanshi

अध्यक्ष/संस्थापक

+919893768188 📞

Sunil Sadh

सचिव

+919977994298 📞

Ramswaroop shastri

कोषाध्यक्ष

+917999980988 📞

Copyright 2024 © Lodha Samaj Shiksha Foundation
All Rights Reserved
Designed, Developed & Deployed by Vikas Lawvanshi